Menu
blogid : 15237 postid : 943658

गवांर कौन

मेरी बात
मेरी बात
  • 38 Posts
  • 15 Comments

कहता है शिक्षित समाज, जो अनपढ है वो है गवांर ।
हम सभ्य लोगो के बीच मे, ना बैठने लायक है गवांर ।
ना सभ्य है, ना स्वक्ष है, धरती पर ये एक बोझ है ।
ना नौकरी, ना प्रगति, आखिर ये लोग किस योग्य है ?
बेशक हम गवांर है , आप जैसा ना बुद्धिमान है ।
माना की आप जैसो से ही चलता, बैंक और देश का कारोबार है ।
आज मेरे भी मन मे कुछ बात है, आप शिक्षितो से एक सवाल है ।
ये कैसा शिक्षित और कैसा ये सभ्य समाज है ।
जो शिक्षा के नाम पर लेता दहेज़, लाखो और कार है ।
क्यो है इस समाज मे भ्रषटाचार और रिश्वतखोरो की भरमार ?
क्युँ है ये शिक्षित लोग, भ्रषटाचार और मंत्रियो के आगे लाचार ?
क्युँ उठती नहि है, आप जैसे लोगो की घरेलु हिंसा पर आवज़ ?
क्युँ मिटाए जाते है, रेप पिडितो को न्याय दिलाने वाले गवाह ?
जब खुद शिक्षित और सभ्य लोगो के बीच बसे है ईतने गुनह्गार ।
तो क्युँ करते हो गरीब किसानो को परेशान और कहते हो गवांर ?
क्या हम कहे तुम्हे, पढे लिखे और शिक्षित गवांर ?
ना करो अपने ओहदो और बुद्धि का गलत प्रयोग ।
हो सके तो करो, अपने शिक्षा का सही उपयोग ।॥॥॥॥॥

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh